Weather Update: बिहार और यूपी समेत पूर्वी भारत में भारी बारिश के आसार, दिल्ली से नदारत हुआ मानसून
नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम ने अपना रूख बदल लिया है और अब दिल्ली में धूप खिली रहेगी। दिल्ली को मानसून ने अलविदा कह दिया है और अब तरती धूप ऐसी खिल रही है जैसे मानो गर्मी का मौसम आ गया हो। इसी के साथ पारा बढ़ रहा है और लोग गर्मी से परेशान हो रहे है।
तो वहीं दूसरी ओर बिहार और यपी की ओर मानसून अभी भी एक्टिव है और पहाड़ी इलाकों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इसी के साथ भारत के पूर्वी राज्यों में भी आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं।
दिल्ली में गर्मी
हाल ही में जो दिल्ली को बादल छाने से हल्की बूंदाबांदी से जो राहत मिल रही थी वो अब खत्म हो चुकी है, क्योंकि मौसम एक बार फिर बदल गया है। बारिश न होने से दिल्ली में उसम बढ़ गई है जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- आज मनाया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस, जानिए कैसे पॉडकास्टिंग में करियर बनाना होता हैं आसान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी आज दिल्ला अधिकतम पारा 37डिग्री तक पहुंच सकता है तो वहीं न्यूनतम पारा 24 डिग्री रहने की संभावना बनी हुई है।
बिहार और यूपी में हालत खराब
देखा जाए तो कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार के राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया था। यहां भारी बारिश के चलते बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई थी और नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई निचले इलाकों को खाली भी कराया गया था।
इसके आगे भी अब इन राज्यों में बारिश की संभावनाएं बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
पूर्वी-भारत में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में भी आज बारिश के आसार है। पूर्वी भारत में असम और मेघायल में भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जो आगे भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने ने 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई है।