Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

Weather Update Today : 15 अगस्त पर आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update Today : आज 15 अगस्त 2023 है और आज देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना है। इस मौके पर देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच आज भी देश के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है है।

वहीं आईएमडी ने आज भी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को भारी वर्षा से राहत के आसार नहीं है। पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। पिछले दिन बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण हिमाचल और उत्तराखंड में काफी नुकसान हुआ। इस दौरान कई लोगों की मौत की खबर भी आई।

इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान मध्यप्रदेश, झारखंड, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर समेत कई जगहों पर बारिश हो सकती है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के (Weather Update Today) के अनुसार आज 15 अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की तो कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश, असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा की आशंका है।
इसके साथ ही उत्तर पूर्व भारत, पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है।
वहीं दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी राजस्थान गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper