जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई सम्पन्न

बरेली , 21 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पोषण ट्रैकर में जनपद की स्थिति खराब चल रही है, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अभी तक कोलोकेटेड स्कूलों तथा ग्राम पंचायतों में हाट कुक्ड मिल्क की स्थिति सही नहीं चल रही है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये यथाशीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त विद्यालयों में मिड डे मील शत प्रतिशत उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि आलमपुर जाफराबाद तथा भदपुरा में सैम बच्चों की अधिक आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि एनआरसी में अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर भर्ती कराकर उन्हें सामान श्रेणी में लाया जाये।
बैठक में परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डी.सी. मनरेगा हसीब अंसारी, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper