Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन

बरेली,21जून। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर में आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ योग संकल्प और सामूहिकता का प्रतीक थीम पर आधारित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर तथा 242 महाविद्यालयों के 51000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ मानक योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया तथा सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से एक साथ सूर्य नमस्कार मंत्रोचारण के साथ किया।

सर्वप्रथम माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का योग दिवस पर संदेश प्रसारित किया गया । इसके उपरांत माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाखापत्तनम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इसके उपरांत आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा निर्देशित मानक योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास , ध्यान तथा शांति पाठ करवाया गया जिसे विश्वविद्यालय के योगाचार्य श्री धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम द्वारा करवाया गया। माननीय कुलाधिपति महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशन में सूर्य नमस्कार विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से एक साथ 10 मिनिट की सूर्य नमस्कार योग मुद्रा करवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो. के पी सिंह का स्वागत प्रो. एस. एस. बेदी, क्रीड़ा सचिव तथा प्रो.पी.बी.सिंह द्वारा किया गया। स्वागत भाषण अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा दिया गया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि

“योग एक परिवर्तनकारी अभ्यास है जो मन और शरीर के मध्य संतुलन , सामंजस्य और संयम का प्रतिनिधित्व करता है। यह मन ,शरीर और आत्मा को एकीकृत करता है तथा स्वास्थ्य व कल्याण हेतु समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है ।आज का यह वैश्विक उत्सव एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला , वैश्विक शांति और कल्याण की स्थापना का सामूहिक प्रयास है। विश्व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने हेतु किया गया 51000 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा किया गया सूर्य नमस्कार एक सामूहिक आह्वान है। एक पृथ्वी ,एक स्वास्थ्य के लिए योग की थीम वैश्विक स्वास्थ्य दृष्टिकोण के अनुरूप है तथा सर्वे संतु निरामया अर्थात सभी रोग मुक्त हो, इसी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को दर्शाता है। आज का यह ऐतिहासिक 11 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह सत्र माननीय प्रधानमंत्री श्रीमती नरेंद्र मोदी जी के योग संकल्प और योग आह्वान की यात्रा को पूरा करने में सहायक है। प्रधानमंत्री जी के इस दूरदर्शी आह्वान के माध्यम से भारत की इस पारंपरिक ज्ञान परंपरा में निहित वैश्विक कल्याण यात्रा में हमारे विश्वविद्यालय का यह योगदान निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा। 20 से अधिक योग वाटिकाएं , चंदन वाटिका, योग फॉर वेलनेस एंड ग्लोबल पीस विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी,योग मैराथन 1.5 तथा इस अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रम योग के प्रति जागरूकता जगाने में सहायक होंगे। विश्व विद्यालय द्वारा योग के डिप्लोमा, डिग्री और पी.एच.डी.प्रोग्राम चलाए जा रहे है जिनकी वर्तमान समय में व्यवसायिक, स्वास्थ्य और कॉरपोरेट सेक्टर में काफी मांग है। योग भगवान बुद्ध की शिक्षा, शांति, मानसिक स्वास्थ्य,विश्व कल्याण का द्योतक है। यह प्राचीन भारतीय पद्धति है जो वसुधैव कुटुंबकम्, विश्व कल्याण , स्वास्थ्य , सभ्यता ,संस्कृति, सद्भाव की स्थापना में सहायक है तथा माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से इस का पुनर्जागरण किया गया है। आज गर्वानुभूति हो रही है कि माननीय कुलाधिपति महोदया के प्रयासों से आज हम सभी सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान बनाने में सहयोग कर सके।”

इस अवसर वेदांता हॉस्पिटल एवं एस. बी. आई.द्वारा पर फ्री मेडिकल हेल्थ के चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया। मंच संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वित्ताधिकारी श्री विनोद कुमार, क्रीड़ा सचिव प्रो. एस. एस.बेदी, डी,. एस. डब्ल्यू प्रो. पी . बी.सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रविन्द्र सिंह, चीफ वार्डन प्रो. ए.के.सिंह, डीन एकेडमिक्स प्रो.एस.के.पाण्डेय, श्री असित मिश्रा , श्री एल. एस.भंडारी, डॉ.विजय सिंहल, प्रो . उपेन्द्र कुमार, डॉ.अजीत कुमार, श्री धर्मेंद्र शर्मा, डॉ.अख्तर हुसैन, विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों, एस.बी. आई., एचडीएफसी, आइसी आईसी, यूबीआई आदि बैंकों, व्यापार मंडल सुरक्षा फोरम , विश्व जागृति मंच, वेदांता हॉस्पिटल,डी.एस.डब्ल्यू बोर्ड सदस्यों, क्रीड़ा विभाग सदस्यों, श्री तपन वर्मा , योग विभाग के विद्यार्थियों , शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों सहित परिसर में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट