Saturday, July 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

एम्स रायबरेली में “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” उद्देश्य के साथ 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

रायबरेली: 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन एम्स रायबरेली के मेडिकल कॉलेज भवन में जोर शोर के साथ किया गया। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और दूरदृष्टि के साथ, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय योग को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत योग के प्रवर्तक आदियोगी शिव को स्मरण करने के साथ हुई। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से उप महानिदेशक डॉ. अंजु नंदा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने बताया कि 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन होता है जिस कारण अंतराष्ट्रीय योग दिवस हेतु आज के दिन को चुना गाया है। योगाचार्य श्रुति कीर्ति, श्रेयांश तिवारी एवं रमन टांडा जी ने उपस्थित प्रतिभागियों को योग अभ्यास कराया।

सामूहिक योग अभ्यास के बाद उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह और अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कु. श्रीवास्तव ने नित्य योग अभ्यास करने की सभी को सामूहिक शपथ दिलवाई। प्रशासनिक अधिकारी श्री कुँवर बाल योगेश्वर सिंह ने बताया कि हमें आदियोगी शिव की तरह योग को अपनाना चाहिए जिससे हम मानसिक बीमारियों से दूर रहे। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरि कृष्ण पारीक ने अष्टांग योग को समझाते हुए बताया कि यम-नियम के पालन एवं योग प्राणायाम के माध्यम से स्लिप डिस्क, जोड़ो के दर्द, सर्वाइकल दर्द, मोटापा, पेट के रोग, कोलाइटिस, फैटी लीवर आदि रोगों से मुक्ति पाया जा सकता है। सामूहिक योग अभ्यास मे डॉ. अमित कु. श्रीवास्तव, डॉ. विजय वीआर सहित संकाय सदस्य, हिंदी अधिकारी सौरभ कुमार, सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार, अनिल प्रजापति, बृज गर्ग सहित अन्य कर्मचारी, नर्सिंग अधिकारी, छात्र- छात्राएं, सुरक्षा कर्मी सहित करीब 150 लोगों ने सामूहिक योग अभ्यास किया।