नैनो यूरिया और डीएपी(तरल) उर्वरक अपनाएं कम लागत में उन्नत पैदावार पायें :श्री राकेश पुरी (वरि0 कार्यकारी निदेशक) इफको, आंवला
आंवला (बरेली ) , 26 सितम्बर । इफको आंवला इकाई एवं कोआपरेटिव रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट आंवला द्वारा कल आंवला बरेली में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम एवं फसलों के उत्पादन में नैनो यूरिया का महत्व एवं उपयोग पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौ0 शीशपाल सिंह ( अध्यक्ष, कोरडेट) इफको ने भाग लिया तथा कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने एवं नैनो फर्टिलाइजर के बारे में सलाह दी उन्होंने बताया एक बोतल नेनो यूरिया (500 एम.एल) एक बोरी यूरिया का काम करेगी जिसको ले जाने में बहुत ही आसानी होगी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित श्री राकेश पुरी (वरि0 कार्यकारी निदेशक) इफको, आंवला ने इफको नैनो फर्टिलाइजर के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपयोग से पैदावार में वृद्धि के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता एवं उत्पादन में वृद्धि होगी जिसकी जानकारी दी एवं ग्राम पखुरनी, सेंधा, सेंधी, इस्लामाबाद, ख्योराजपुर एवं नितोई ग्राम के प्रधानों से आग्रह किया कि किसानों को लेकर नैनों प्लांट का दौरा करें एवं नैनों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें।
कोआपरेटिव रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट आंवला के प्रभारी बंटू राम ने किसानों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा कृषक हित में चलायी जा रही योजनाओं एवं जैव उर्वरकों के बारे में प्रयोग विधि, मात्रा, होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी एवं श्री कार्तिक विपणन प्रतिनिधि, बरेली ने कृषकों को जल विलेय उर्वरकों एवं सागरिका के महत्व एवं उपयोग करने के बारे में जानकारी दी एवं श्री हरीश इफको एम0सी0, प्रभारी ने खरपतवार एवं फसलों की बीमारियों के उपाय के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में ग्राम पखुरनी, सेंधा, सेंधी, इस्लामाबाद, ख्योराजपुर एवं नितोई ग्राम के 250 कृषकों ने भाग लिया। चौ0 शीशपाल सिंह ( अध्यक्ष, कोरडेट) इफको एवं श्री राकेश पुरी (वरि0 कार्यकारी निदेशक) इफको, आंवला के द्वारा बीज वितरण किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित श्री शरद चंद गुप्ता (वरि0 महाप्रबंधक ) इफको, श्री मुकेश खेतान (संयुक्त महाप्रबंधक, नैना) इफको , श्री वेंकट एस. कुमार महाप्रबन्धक (आई0टी0सर्विसेज) इफको, श्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) इफको, श्री डी के शर्मा उप महाप्रबंधक (सतर्कता) इफको, श्री अमित गुप्ता संयुक्त महाप्रबंधक (विद्युत), इफको । कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण शुक्ला ने किया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट