11 से निरस्त होंगी लखनऊ छपरा सहित कई ट्रेन, ठंड में यात्र‍ियों को होगी परेशानी

लखनऊ। रेलवे बाराबंकी-अयोध्या-शाहगंज-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण और बाराबंकी स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के कारण कई ट्रेनों को निरस्त करेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन निरस्तीकरण ..कब से कब तक 15054 लखनऊ -छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी 15053 छपरा लखनऊ 12 दिसंबर से 16 जनवरी 15203 बरौनी-लखनऊ 11 दिसंबर से 14 जनवरी 15204 लखनऊ -बरौनी 12 दिसंबर से 15 जनवरी 22531 छपरा-मथुरा 11 दिसंबरसे 15 जनवरी 22532 मथुरा-छपरा 11 दिसंबर से 15 जनवरी 12597 गोरखपुर-मुंबई 12 दिसंबर से 09 जनवरी 12598 मुंबई-गोरखपुर 13 दिसंबर से 10 जनवरी 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ पांच से 15 जनवरी 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 05 से 15 जनवरी 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती 14 दिसंबर से 11 जनवरी 12270 साबरमती -मुजफ्फरपुर 16 दिसंबर से 13 जनवरी 11123 ग्वालियर-बरौनी 11 दिसंबर से 15 जनवरी 11124 बरौनी-ग्वालियर 12 दिसंबर से 16 जनवरी 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी पांच से 15 जनवरी 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर चार से 14 जनवरी, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग 12 दिसंबर से 16 जनवरी 15070 ऐशबाग-गोरखपुर 1 दिसंबर से 15 जनवरी 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या 11 दिसंबर से आठ जनवरी 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी 14 दिसंबर से 11 जनवरी 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर 10 दिसंबर से 14 जनवरी 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 12 दिसंबर से 16 जनवरी 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर 11 दिसंबर से 15 जनवरी 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल 12 दिसंबर से 16 जनवरी 15083 छपरा-फर्रूखाबाद 11 दिसंबर से 15 जनवरी 15084 फर्रूखाबाद-छपरा 12 दिसंबर से 16 जनवरी

ये ट्रेनें भी रहेंगी अलग-अलग तिथियों पर निरस्त
11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट, 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस, 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर, 14650 अमृतसर-जयनगर, 15715 किशनगंज-अजमेर, 15716 अजमेर-किशनगंज, 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 05079 हावड़ा-गोमतीनगर, 05080 गोमतीनगर-हावड़ा भी अलग-अलग तिथियों में रद्द होंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper