लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत एमसीएमसी के दायित्वों एवं कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
बरेली, 06 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल एमसीएमसी के दायित्वों एवं कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत Hand Book on Media Matters Edition 01 Feb 2024 प्राप्त हुआ है। उक्त उल्लिखित निर्देशों के क्रम में जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम के सदस्यों (नोडल अधिकारी सहित) 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजित किया गया है, जिसका आरम्भ कल दिनांक 05 मार्च को विकास भवन सभागार में समस्त सदस्यों को प्रशिक्षण देकर किया गया।
बैठक में एमसीएमसी कमेटी के द्वारा निर्वाचन के दौरान किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई। किस प्रकार एमसीएमसी कमेटी विभिन्न पार्टियों के द्वारा दिए गए आवेदनों को ससमय निस्तारित करेगा। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दृष्टि से विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखना, न्यूज/विज्ञापन/टेलीकास्टिंग आदि की प्री सर्टिफिकेशन करना। एमसीएमसी कमेटी पेड न्यूज पर भी निगरानी रखना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में जिला सूचना अधिकारी/नोडल अधिकारी मीडिया सेल नीतू कनौजिया, उप निदेशक/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी मीडिया सेल अंजना सिरोही, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर/सदस्य सोशल मीडिया सेल मोहित अग्निहोत्री, दै0 जनसत्ता संवाददाता/सदस्य मीडिया सेल शंकर दास, दूरदर्शन न्यूज़ प्रतिनिधि/सदस्य मीडिया सेल मुकेश कुमार पाण्डेय, आकाशवाणी केन्द्र कार्यक्रम अधिशासी/सदस्य मीडिया सेल प्रवीन कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल इंटर कालेज/ सह प्रभारी प्रशिक्षण डॉ0 अवनिश यादव द्वारा किया गया । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट