एनसीएल के जयंत क्षेत्र ने जैतपुर में महिलाओं तथा बच्चों के लिए लगाया पोषण शिविर
सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत, ग्राम जैतपुर में निःशुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया।
शिविर के दौरान ग्राम आंगनबाड़ी के माध्यम से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व 2 वर्षीय कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य हेतु पौष्टिक आहार जैसे – गुड़, चना, प्रोटीन पाऊडर का वितरण किया गया । इसके साथ ही उपस्थित लोगों को आवश्यक औषधि, कैल्शियम, आयरन की गोली आदि भी बांटी गई और सभी महिलाओं एवं बच्चों को वितरित समग्री के उपयोग की विधि भी समझायी गयी । इस दौरान लगभग 188 महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित हुए ।
कार्यक्रम में जयंत की नोडल अधिकारी, सीएसआर श्रीमती श्वेता उपस्थित रहीं ।
गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र के सौजन्य से सीएसआर के तहत समय- समय पर स्वास्थ्य व पोषण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र