उत्तर प्रदेश

एनसीएल में संपन्न हुई अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2023-24 में ककरी क्षेत्र का रहा दबदबा

सिंगरौली,नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का एनएससी, जयंत में समापन हुआ। विगत शुक्रवार से रविवार तक आयोजित इस प्रतियोगिता मे कुल 112 मैच खेले गये जिसमे सभी परियोजनाओं से 52 प्रतिभागियों ने टीम चैंपियनशिप, एकल स्पर्धा एवं युगल स्पर्धा जैसे सँवर्गों मे भाग लिया।
एकल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ककरी क्षेत्र के श्री राज कुमार विजेता एवं श्री धीरज कुमार वर्मा, ककरी से उपविजेता बने। वहीं युगल स्पर्धा मे दूधीचुआ क्षेत्र के श्री तपन कुमार बारीक व श्री सुरेश कुमार की जोड़ी विजेता एवं जयंत क्षेत्र के श्री विजय चंद्राकार एवं श्री सन्नु कुमार की जोड़ी ने उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की । इसके साथ ही टीम चैंपियनशिप मे ककरी क्षेत्र की टीम विजेता एवं दूधीचुआ क्षेत्र की टीम उपविजेता बनी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एकल स्पर्धा में कुल 52 मैच , युगल स्पर्धा मे कुल 24 मैच एवं टीम चैंपियनशिप में 36 मैच खेले गए।
प्रतियोगिता के समापन में एनसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री शफदर खान , सीएमएस एनसीएल डॉ. विवेक खारे , सीएमएस एनएससी डॉ. पंकज कुमार, एनसीएल जेसीसी सदस्य एवं उनके प्रतिनिधि, सीएमओएआई महासचिव , स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेम्बर्स एवं विभिन्न परियोजनाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल प्रतिवर्ष कर्मियों के समग्र विकास एवं उन्हें खेल कूद से जोड़ने हेतु ऐसे अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रही है ।

रवीन्द्र केसरी

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper