उत्तर प्रदेश

खाद्यान्न के परिवहन में आने वाली समस्याओं का निराकरण हो-डीएम


सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत खाद्यान्न की प्रेषण एवं प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं के निराकरण के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आधार लिंकेज कराये जाने के संबंध में संबंधित को निर्देश दिये कि आधार लिंक का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये, जिसके लिये गैस एजेन्सी एवं पूर्ति निरीक्षक आपस में समन्वय स्थापित करें ताकि कार्य में प्रगति लायी जा सके। उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी हेतु संबंधित को निर्देश दिये कि ऐसे राशन की दुकानों की सूची तैयार कर ली जाये, जिनको डोर स्टेप के माध्यम से राशन प्राप्त करने में असुविधा हो रही है तथा राशन उठान के दौरान पूर्ति निरीक्षक कोटेदारों से समन्वय स्थापित करते हुये प्राप्त हुये राशन की सूची उपलब्ध करायेंगे। राशन की दुकानों को मुख्य मार्गों पर लाने हेतु उचित कार्यवाही करे तथा ऐसी राशन की दुकानें जहां खाद्यान्न पहुंचनें में असुविधा होती है, उसके लिये वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि रिक्त दुकानों हेतु प्राप्त आवेदनों का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जाये तथा पेंशनरों का राशन कार्ड जारी कर दिये जायें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, लीड बैंक मैनेजर, जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper