मनोरंजन

ज़ी अनमोल सिनेमा पर कीजिए ‘भक्ति की शक्ति’ की दिव्य अनुभूति! सोमवार से शुक्रवार हर सुबह ७ बजे

ज़ी अनमोल सिनेमा के साथ कीजिए अपने दिन की एक शुभ शुरुआत! यह चैनल अपनी ताजातरीन प्रस्तुति ‘भक्ति की शक्ति’ के साथ आपके लिए लेकर आया है, हृदय की गहराइयों में समाई एक दिव्य यात्रा। यह उत्सव है भक्ति की शक्ति का, जो हमें ईश्वर से मिले आशीर्वाद की याद दिलाती है और जीवन की कठिन चुनौतियां में हमारा साहस बढ़ाती है। इस प्रस्तुति का प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार सुबह ७ बजे किया जा रहा है।

‘भक्ति की शक्ति’ सार्थक कहानियों और आध्यात्मिकता में बसी है। इस पूरी अनुभूति को तीन कड़ियों में प्रस्तुत किया जाएगा, जिन्हें आपके भीतर श्रद्धा, भक्ति और साधना जगाने के लिए बड़े ध्यानपूर्वक चुना गया है।

सर्वप्रथम माननीय धीरेन्द्र शास्त्री जी, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के रूप में भी जाना जाता है, के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले भक्तिमय भजनों और कथाओं का आनंद लीजिए, जो आपको दिव्य शक्ति से जोड़कर बुरी बलाओं और कठिनाइयों में आपके लिए रक्षा कवच का काम करेंगे। उनके शब्द सबके दिलों में उतर जाते हैं और हम सभी का विश्वास मजबूत बनाते हैं। दूसरी कड़ी में आनंद लिजिए जाने पहचाने भक्तिमय गीतों का और जानिए प्रभू के लीलाओं से जुड़ी मनमोहक कहानिया. तीसरी कड़ी में प्रसिद्ध कवि एवं वक्ता कुमार विश्वास द्वारा भक्तिमय कहानियां होंगी, जिनकी प्रस्तुति आपको एक अलग संसार में ले जाएंगी। इसके अलावा हर मंगलवार को सुबह ७ बजे सुंदरकांड का पाठ करते हुए बजरंग बली की भक्ति में लीन हो जाइए

‘भक्ति की शक्ति’ सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं है बल्कि यह जीवन के उतार-चढ़ाव में हमारी मार्गदर्शक है। यह अपने परिवार की रक्षा करने, बुराइयों से दूर रहने और अपने आसपास की सकारात्मक चीजों से जुड़ने की शक्ति है।

 

देखिए ज़ी अनमोल सिनेमा, हर सोमवार से शुक्रवार सुबह ७ बजे और ‘भक्ति की शक्ति’ के साथ अपनी सुबहों को उज्जवल कर दीजिए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------