उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति , जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न 

बरेली, 12 अगस्त। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कल जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा समस्त विभागों को अवगत कराया कि प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपदवार/विभागवार आवंटित किये गये पौधारोपण लक्ष्यों की प्राप्ति 02 चरणों में की जानी थी, जिसमें प्रथम चरण में दिनांक 22-07-2023 को पौध रोपण किया गया तथा द्वितीय चरण में दिनांक 15-08-2023 को पौधारोपण किया जाना है। 15 अगस्त 2023 को रोपण हेतु लक्ष्यों का आवंटन पूर्व में किया जा चुका है। दिनांक 22-07-2023 को रोपित किये गये पौधों तथा दिनांक 15-08-2023 को रोपित किये जाने वाले पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने हेतु मुख्य सचिव महोदय के द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। जिसमें पौधों की सुरक्षा, सिचांई तथा निराई-गुडाई हेतु निर्देश दिये गये हैं। मृत पौधों को नये स्वस्थ पौधों से बदल दिया जाये। इसी क्रम में पौधों की गणना वर्ष में 02 बार अर्थात माह दिसम्बर व माह जून में कराये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसके क्रम में सभी विभागों को वृक्षारोपण गणना पंजिका की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी है। पौधों की सुरक्षा व्यवस्था व रोपण के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। प्रभागीय वनाधिकारी  द्वारा गणना पंजिका को भरने के सम्बन्ध में भी आवश्यक जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम वन बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु विकसित किये गये डैशबोर्ड पर सामाजिक वनीकरण का प्रपत्र-37 जोड दिया गया है, जिसमें जनपदवार/विभागवार प्रत्येक माह जीवित पौधों का विवरण अंकित किया जाना है जिसकी समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में की जाती है। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग प्रत्येक माह जीवित पौधों के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये।
            जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाये और मुख्य चिकित्साधिकारी भी समय-समय पर औचक निरीक्षण करते रहें। उन्होंने नगर निगम द्वारा निमार्णाधीन सथरापुर प्लांट की पर्यावरणीय क्लीयरेंस की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये तथा प्लांट के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में बफर जोन निर्धारित करने के सम्बन्ध में भी आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला गंगा प्लान शीघ्र प्रस्तुत किया जाये। डा0 आलम द्वारा जिला गंगा प्लान के ड्राफ्ट को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें जनपद की 04 मुख्य नदियों में रामगंगा, नकटिया,  देवरनियां व अरिल नदी के जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। उन्होंने जिला गंगा समिति के माध्यम से दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक हर घर तिरंगा, हर घाट तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नदियों के किनारे स्थित ग्राम पंचायतों में शवदाह गृह के निर्माण हेतु भूमि आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश राजस्व विभाग को दिये।
 बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह, उप कृषि निदेशक श्री दीदार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी श्री समीर कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी  उ0प्र0 प्रदूषण बोर्ड, सेनानी आई.टी.बी.पी., पुलिस विभाग के अधिकारी, नगर निगम व नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित  रहे ।      बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper