उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी उद्यान में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का फीता काटकर किया शुभारंभ

 

बरेली, 02 मई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गांधी उद्यान में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हस्ताक्षर बोर्ड पर 07 मई 2024 को अपना वोट जरूर दें लिखकर अधिक से अधिक मतदान करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम को लेकर बरेली की जनता में खूब उत्साह देखने को मिला, लोगो ने सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो खिंचवाई, अपने संदेश लिखे।

इस अवसर पर माईबूथबरेली एप्लीकेशन के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की अपील की गयी।

चुनाव का पर्व देश का गर्व हस्ताक्षर अभियान को बरेली की जनता द्वारा खूब सराहा गया एवं लोगों ने यह प्रण लिया कि हम सभी वोट करने अवश्य जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप नियंत्रक राकेश मिश्रा, चीफ वार्डन राजीव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper