उत्तर प्रदेश

ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय खुदागंज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


शाहजहाँपुर ,10 दिसम्बर । ठाकुर रोशन सिंह संघटक राजकीय महाविद्यालय खुदागंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना की पहल और निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. फहीम खान के नेतृत्व में डॉ. नन्हे अहमद, डॉ. फुरकान फरीदी, श्री राजीव कुमार, श्री अंकुर त्रिपाठी, सुश्री दीपमाला सहित अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। जिसके प्रथम सत्र में टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता प्रदान की गई। स्वागत संबोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज सक्सेना द्वारा दिया गया। प्रथम सत्र में प्रथम व्याख्यान डॉ. फहीम खान द्वारा आकस्मिक चिकित्सीय प्राथमिक सहायता विषय पर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने ब्लड प्रेशर से जुड़े वैज्ञानिक पक्ष, CPR, ब्लड शुगर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसी सत्र में द्वितीय व्याख्यान डॉ. फुरकान फरीदी द्वारा दांतों की स्वच्छता (Dental hygiene) विषय पर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने ब्रश करने के वैज्ञानिक पक्ष की चर्चा करते हुए वर्ष में एक बार दंत चिकित्सीय परीक्षण की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेनू पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में स्थानीय लोगों, छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ सहित लगभग 100 लोगों के रक्त चाप, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, शिशु और मातृ टीकाकरण, टायफाइड, मलेरिया, दंत परीक्षण, ऑक्सीजन स्तर, शारीरिक तापमान तथा अन्य सामान्य परीक्षण चिकित्सीय परामर्श के उपरांत किया गया। चिकित्सीय परामर्श के अनुसार निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हृदय ध्वनि, ब्लड प्रेशर आदि परीक्षण करने का प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग की टीम से प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह, कुलसचिव कृष्ण कृष्ण यादव तथा संघटक राजकीय महाविद्यालय के संयोजक डॉ. एस. डी. सिंह ने भूरि भूरि प्रशंशा की।

शाहजहाँपुर से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper