Top Newsदेशराज्य

दुबई जा रही फ्लाइट की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग, 1000 फीट ऊंचाई पर पक्षी से टकराने के बाद लौटी थी वापस

नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट पर आज पूर्ण इमरजेंसी की घोषणा की गई थी। इसके तहत एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि को बुला लिया गया था। यह फैसला एक फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक चिड़िया के उससे टकरा जाने के बाद लिया गया था।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जानकारी दी कि दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी तो 1000 फीट की ऊंचाई पर विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि बाद में विमान का पूरा निरीक्षण करने के बाद उसे दोबारा दुबई के लिए रवाना कर दिया गया

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper