दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए करे नारियल का ये उपाय
नई दिल्ली: अगर आपका पैसा काफी लम्बे समय से कही अटका हुआ है या कोई व्यक्ति आपको बिना मतलब में परेशान कर रहा हो यानी किसी भी इंसान से आपको बहुत परेशानी हो रही हो तो इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको नारियल का ये आसान उपाय बताने जा रहे है जिसे करने से आप अपने दुश्मन से मुक्ति पा सकते हैं या अपने पैसे वापस पा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये उपाय….
इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक बिना पानी वाला सूखा हुआ नारियल ले ले, अब एक कटोरी में थोड़ा सा सिंदूर लेकर इसमें थोड़ा सा तेल मिला कर सिंदूर को घोल ले, अब एक पतली लकड़ी की मदद से इस सिंदूर को लेकर नारियल पर अपने दुश्मन का नाम लिखे. नाम लिखने के बाद सात बार इस नारियल को अपने ऊपर से घुमाये. ऐसा करने के बाद किसी पुराने भैरव या काली मंदिर में जाकर इस नारियल को रख दे और भगवान् से अपनी समस्या को दूर करने की प्रार्थना करे.