पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना माॅची क्षेत्रान्तर्गत चौकी सुअरसोत में उत्तर प्रदेश -बिहार वार्डर पर किया गया चेकिंग

मिर्जापुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर आर0पी0 सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र के थाना माॅची क्षेत्रान्तर्गत चौकी सुअरसोत में उत्तर प्रदेश -बिहार वार्डर पर पर्याप्त पुलिस फोर्स के साथ शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों को चेक किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सुअरसोत के बच्चों से संवाद स्थापित किया गया।
इसके साथ-साथ पुलिस उपमहानिरीक्षक जनपद सोनभद्र के थाना माॅची का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों जैसे- अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव, थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस सन्दर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper