उत्तर प्रदेश

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, देश को प्रगति के पथ पर लाओ – जिलाधिकारी सोनभद्र

 


सोनभद्र, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा ध्वजा रोहण के उपरान्त एक कार्यक्रम में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत स्माइल बैलुन छोड़ते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश को प्रगति के पथ पर लाओ” का शुभ सन्देश दिया गया। कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, न्यायिक, वरिष्ठ कोषाधिकारी,उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट द्वारा नवजात शिशुओ (बालिका) को माताओं को बेबी किट, टावेल, मिष्ठान वितरण करते हुए प्रत्येक नवजात बालिकाओं के नाम से वृक्ष लगाये जाने हेतु एक एक पौधा भी वितरण एवं बेटियों के संरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमे समस्त अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढाओ का शपथ भी लिया गया। जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर विभिन्न स्थानों पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार किया जा रहा है जिससे आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। मौके पर पर कलेक्ट्रेट, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, वन स्टाप सेन्टर के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper