भगवान श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत जनपद के प्रमुख राम मन्दिरों/हनुमान मन्दिरो/शिव मंदिरों/दुर्गा मंदिरों/बाल्मीकी मंदिरों में आयोजित हो रहे हैं भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम
बरेली, 22 जनवरी। शासन के निर्देशों के क्रम में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामोत्सव-2024 के सॉतवें दिन कल जनपद के समस्त प्रमुख राम मन्दिरों/हनुमान मंदिरों/शिव मंदिरों/दुर्गा मंदिरों/बाल्मीकी मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जारी रहा।
उपरोक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन, कीर्तन, रामायण पाठ, रामकथा के माध्यम से भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत कर लोगों को जानकारी दी जायेगी, जिसके क्रम मे कल जनपद के 15 विकास खण्डों के विभिन्न मंदिरों में अधिक से अधिक लोगों द्वारा जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुये भजन कीर्तन के माध्यम से लोगों में भगवान श्रीराम जी के नैतिक, सामाजिक एवं मानव मूल्यों की स्थापना का आर्दश प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में आज जनपद के समस्त विकास खण्डों/नगरीय निकायों के विभिन्न मन्दिरों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को सभी मन्दिरों पर दीपोत्सव कार्यक्रम के अलावा समस्त कार्यालयों पर भव्य सजावट, प्रकाश व्यवस्था भी करायी जायेगी । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------