उत्तर प्रदेश

मंडलायुक्त ने धान खरीद की तैयारियों का लिया जायजा

 

 

बरेली , 22 अगस्त । किसानों को धान का सरकारी समर्थन मूल्य दिलाने के लिए बरेली मंडल में 378 धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे। योगी सरकार 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान खरीदेगी। तत्काल केंद्र पर ही किसानों को धान खरीद का भुगतान किया जाएगा। मंडलायुक्त ने धान खरीद को लेकर चल रही तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से 31 अप्रैल तक बरेली मंडल में धान की खरीद की जाएगी। आरएफसी और आरएमओ को धान खरीद के हैंडलिंग और परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। बरेली के चारों जिलों में पारदर्शी तरीके से धान खरीद की जाएगी और किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप धान खरीद की जाएगी। किसानों की किसी तरह की असुविधा नहीं होगी।

बरेली मंडल में अब तक 378 धान क्रय केंद्र अनुमोदित हो चुके हैं। इनमें बरेली में 130, बदायूं में 44, पीलीभीत में 118 और शाहजहांपुर में 86 धान क्रय केंद्रों को हरी झंडी मिल चुकी है। इनको खोला जा रहा है। जबकि पिछले साल बरेली मंडल में 534 धान क्रय केंद्र थे। मंडलायुक्त ने बताया कि एक सप्ताह में शेष केंद्र भी बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी मेहनत के बदले समर्थन मूल्य का लाभ दिलाया जाएगा। पिछले वर्ष सरकारी समर्थन मूल्य ₹2040 प्रति क्विंटल था । इस बार प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये कर दिया है।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि धान विक्रय करने के लिए बरेली मंडल में 1568 किसानों ने अभी तक पंजीकरण कराया है। इसमें बरेली में 1054, बदायूं में 55, पीलीभीत में 253, शाहजहांपुर में 206 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल 117644 किसानों से 848284 एमटी धान की खरीद की गई थी। किसान खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/
के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने वाले किसानों का ही धान खरीदा जाएगा। गैर पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ नहीं मिलेगा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper