उत्तर प्रदेश

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन

बरेली, 19 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ।

मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष कृषकों ने अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे। कृषकबन्धु केन्द्रपाल सिंह एवं सतनाम सिंह द्वारा बहेड़ी के गन्ना किसानों के भुगतान की समस्या बताई गयी, इसके अतिरिक्त कृषक सीतराम द्वारा जलाशयों के रखरखाब, अवैध कब्जे हटाने की बात की। कृषक छेदालाल गंगवार नबाबंगज ने आवारा छुट्टा पशुओं की समस्या रखी।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त कृषकों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ0 राकेश पाण्डेय ने परम्परागत खेती के बारे में कृषकों को नवीन एवं उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। कृषक श्री सर्वेश कुमार निवासी ग्राम, नवाबगंज द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी।

किसान दिवस में उप निदेशक कृषि डॉ0 राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरज चौधरी, डीसी मनरेगा हदीम अंसारी, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह, एलडीएम, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, जनपद के प्रगतिशील कृषक सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper