विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं किसान पाठशाला का आयोजन

बरेली , 19 अक्टूबर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान-2023 (तृतीय चरण) एवं किसान पाठशाला का आयोजन कल ग्राम पंचायत सामलपुर विकास खण्ड- भोजीपुरा, जनपद बरेली में किया गया। अभियान में कृषक भाई एवं श्री नरेश कुमार गंगवार प्रभारी कृति इकाई भोजीपुरा जनपद बरेली उपस्थित रहे अभियान के मुख्य अतिथि के रूप में डा० राजेश कुमार संयुक्त कृषि निदेशक, बरेली मण्डल, बरेली रहे एवं साथ में श्री विश्व नाथ, उप कृषि निर्देशक कृषि रक्षा बरेली मण्डल बरेली द्वारा कृषक भाईयों को उक्त कार्यक्रम हेतु जागरूक किया गया कि चूहे एवं छछूंदर द्वारा स्क्रब टाइफस एवं लेप्टोस्पायरोसिस नामक बीमारी फैलती है। यदि समय पर इसका उपचार नहीं किया जाता है तो इस बीमारी से मृत्यु भी हो सकती है। जिसके लिये एवं छर का नियंत्रण अति आवश्यक है।

चूहे अपना बिल झाडियों कूड़ों एवं मेड़ों आदि में स्थायी रूप से बनाते हैं, जिसके लिये खेतों का समय-समय पर निरीक्षण एवं साफ-सफाई करके इनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है। चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण हेतु अन्न भण्डारण पक्का कंकरीट पत्थर धातु के बने पात्रों में ही करना चाहिए ताकि उनको भोज्य पदार्थ आसानी से न मिल सके। साथ ही एल्युमिनियम फास्फाइड दवा की 03-04 ग्राम मात्रा प्रति जिंदा बिल में डालकर बिल बन्द कर देने से उससे निकलने वाली फास्फीन गैस से भर जाते है। घरों में ब्रोगोडियोलान 0.005 प्रतिशत के बने धारे की 10 ग्राम मात्रा, जिंक फास्फाइट 80 प्रतिशत 01 ग्राम मात्रा प्रत्येक जिंदा बिल में रखने से हे उसको खाकर मर जाते हैं। खेत के चूहे नियंत्रण हेतु 06 दिवसीय योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। डा० राजेश कुमार, संयुक्त कृषि निदेशक, बरेली मण्डल, बरेली द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं के लाभ एवं पराली प्रबंधन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। किसान पाठशाला में उपस्थित कृषकों को पूसा वेस्ट डीकम्पोजर निःशुल्क वितरित किये गये। कृषि संयंत्र कृषि रक्षा रसायन बायोपेस्टीसाइड्स एवं बीज पर मिलने वाले अनुदान व प्रयोग के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper