जेल में निरुद्ध बंदियों की जमानत के लिए जनपद न्यायालय में हुई यूटीआरसी की बैठक

बरेली ,19 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद न्यायालय बरेली में यूटीआरसी की बैठक का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि बैठक में केंद्रीय कारागार बरेली और जिला कारागार बरेली में निरुद्ध ऐसे बंदी जो जमानती के दाखिल न होने के कारण सजा काट रहे हैं या ऐसे बंदी जिनके पास जमानती उपलब्ध नहीं है, उन बंदियों की रिहाई के लिए चल रहे कार्यक्रम के तहत रिहाई के रास्ते निकल जा रहे है। ऐसे बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराते हुए जल्द से जल्द कारागार से बाहर निकालने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्य किये जा रहे है।

अपर जिला जज सचिव श्री निर्दोष कुमार द्वारा बताया गया कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी बरेली के सदस्य जिलाधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली हैं, जिनके द्वारा लगातार कारागार में निरुद्ध बंदियों के परिवार से संपर्क करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली के निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

अपर जिला जज द्वारा बताया गया कि दिनांक 18 सितंबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक बंदियों के हित में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कारागार में निरुद्ध ऐसे बंदी जिनकी जमानत होने के बाद भी वह बंदी जेल से बाहर नहीं आ पा रहे हैं उन बंदियों को जल्द से जल्द से बाहर निकालने के लिए कार्य किये जा रहे है।

जनपद न्यायालय बरेली में हुई अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में एडीएम सिटी श्री सौरभ दुबे, एसपी सिटी श्री राहुल भाटी, वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार-2 जिला जेल श्री विपिन कुमार मिश्र, उप कारापाल केंद्रीय कारागार श्री रविंद्र कुमार उपस्थित रहे । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper