उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में ओवरलोड ट्रक की चपेट में आए कक्षा 6 के छात्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम, क्लिक कर पढे पूरी खबर

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। हादसा ट्रक की टक्कर से खंभा गिरने के कारण हुआ। मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर बस स्टैंड पर ओवरलोड गन्ने के ट्रक से बिजली का खंभा गिर गया।

खंभे की चपेट में आने से कक्षा छह के छात्र की मौत हो गई। मौके पर छात्रों की भीड़ जमा है। मीरापुर निवासी अब्दुल समद घर से स्कूल जाने के लिए निकला था। बस स्टैंड पर पौड़ी मार्ग से गुजर रहा गन्ना लदा ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया।

हादसे के दौरान खंभा छात्र के ऊपर गिर गया। अन्य छात्रों ने किसी तरह जान बचाई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper