अजब-गजबराज्य

‘मेरे साथ रोमांस करोगे’ मैसेज पर क्लिक करते ही लग गया डेढ़ लाख का चूना, पढ़िए पूरी कहानी और रहिए अलर्ट

सायबर फ्रॉड को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है, लेकिन फिर भी लोग शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला दिल्ली का है। यहां 22 साल के एक युवा को रोमांस करने के नाम पर लड़की ने ठग लिया। युवक को अब तक 1.50 की चपत लग चुकी है। ब्लैकमेल जारी रहा तौ उसने पुलिस की मदद ली।

यह कहानी है लक्ष्मी नगर निवासी नावेद खान की। 22 साल के नावेद ने अपनी शिकायत में बताया था कि एक दिन व्हाट्सएप पर उसे एक मैसेज आया। मैसेज में लिखा था, मैं आगरा से पूजा हूं। मेरे साथ रोमांस करना चाहते हो? Yes या No में जवाब दो।

जैसे ही नावेद ने Yes लिखा, उधर से एक वीडियो कॉल आया। वीडियो में सामने वाली लड़की अपने कपड़े उतार रही थी। उसने नावेद से भी ऐसा ही करने के लिए कहा।

बकौल नावेद, मैंने अपने पूरे कपड़े नहीं उतारे, लेकिन उसने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। मैेंने तत्काल अपना मोबाइल बंद कर दिया और व्हाट्सएप भी अनइंस्टॉल कर दिया। अगले दिन फोन आया और सामने वाले खुद को दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी बताया। कहा कि मेरे खिलाफ शिकायत मिली है।

उसने व्हाट्सएप चालू करने और वीडियो कॉल करने के लिए कहा। इसके बाद किसी मोनू पांचाल का नंबर दिया और कहा कि यह आदमी मदद करेगा। मोनू को कॉल किया तो उसने वीडियो डिलीट करने के एवज में 21,800 रुपए मांगे।

नावेद ने तीन बार यह राशि ट्रांसफर की, क्योंकि उसके कुल तीन वीडियो हटाए जाने थे। कुछ दिन बात मोनू का फोन आया कि उसने साइबर सेल को ईमेल लिख दिया है और तीनों वीडियो हटा दिए जाएंगे। उसने एक अधिकारी से बात करने को कहा।

नावेद ने अधिकारी को फोन लगाया तो उसने 1.50 रुपए मांगे। रोने और मिन्नत करने के बाद कुछ रकम कम कर ली, लेकिन नावेद से पैसों की मांग जारी रही। परेशान होकर अब उसने पुलिस की मदद ली है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और अपराधियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------