उत्तर प्रदेश

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने बेटियों से किया सीधा संवाद। कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सीधा प्रसारण

 

बरेली, 30 अगस्त। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना‘‘ के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम आज लोक भवन लखनऊ से आयोजित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, उपनिदेशक महिला कल्याण श्रीमती नीता अहिरवार, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कनौजिया सहित कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों व उनके अभिभावकों ने देखा।
मा0 मंत्री डॉ0 अरूण कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम को एक नयी दिशा में ले जाने हेतु आज का दिन खास है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटियों की सुरक्षा, संरक्षण व स्वावलम्बन की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अभी तक बेटी के जन्म पर 2000 रुपये, पूर्ण टीकाकरण होने पर 1000 रुपये, कक्षा 01 में प्रवेश होने पर 2000 रुपये, कक्षा 06 में प्रवेश होने पर 2000 रुपये, कक्षा 09 में प्रवेश होने पर 3000 रुपये व स्नातक स्तर की डिग्री या डिप्लोमा करने पर 5000 रुपये कुल 15000 रुपये दिये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की बेटियों व बहनों को रक्षाबन्धन के उपहार स्वरूप अगले वित्तीय वर्ष से यह धनराशि बढ़ाकर 25000 रुपये की जाने की घोषणा की है। जिसके अन्तर्गत जन्म पर 5000 रुपये, पूर्ण टीकाकरण होने पर 2000 रुपये, कक्षा 01 में प्रवेश होने पर 3000 रुपये, कक्षा 06 में प्रवेश होने पर 3000 रुपये, कक्षा 09 में प्रवेश होने पर 5000 रुपये व स्नातक स्तर की डिग्री या डिप्लोमा करने पर 7000 रुपये दिये जायेंगे। उन्होंन कहा कि सरकार की मंशा है कि घर में बेटी का हो सम्मान, बेटा-बेटी एक समान।
इसके अतिरिक्त दिनांक 29 अगस्त की रात्रि 12.00 बजे से दिनांक 31 अगस्त की रात्रि 12.00 बजे (48 घण्टे) तक बसों में महिलाओं के लिये यात्रा करना पूर्णतः निशुल्क किया गया है। रसोई गैस के दामों में भी प्रति सैलेण्डर 200 रुपये की कमी की गयी। उक्त सभी निर्णय महिलाओं को रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप सरकार द्वारा लिये गये हैं।
इस अवसर पर बालिकाओं के द्वारा मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी नगर को रक्षा सूत्र बांधा गया व उनके द्वारा बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग की ओर से डमी चेक, कन्या सुमंगला योजना प्रशस्ति पत्र, मिठाई, वाटर बोतल, चॉकलेट, बिस्किट व फ्रूटी आदि खाद्य सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।
कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला कल्याण तथा मा0 मंत्री जी के द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संतोष कुमार गौतम, महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा, संरक्षण अधिकारी सौरभ सिंह चौहान तथा महिला कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper