उत्तर प्रदेश

राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में ” ट्रांसजेडर के मताधिकार एवं लोकतंत्र में सहभागिता” विषय पर गोष्ठी का आयोजन

बरेली , 21अप्रैल। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय बरेली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘ ट्रांसजेंडर के मताधिकार एवम लोकतंत्र में सहभागिता’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की मुख्य अतिथि ‘साकार’स्वयंसेवी संस्थान की सह संस्थापक नितिका पंत ने जाति,धर्म, वर्ग, लिंग से ऊपर उठ कर मतदान करने की अपील की।
ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए बनाई गई शांति संगम वेलफेयर सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट गंगा ने सभी को लोकतंत्र का महत्व बताते हुए मतदान करने की अपील की तथा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को मानवता के नजरिए से समान अधिकार मिलने की बात कही।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मनीष राव ने सभी को मतदान का महत्व समझाते हुए सारे काम छोड़कर मतदान करने को प्रेरित किया और मतदान को लोकतंत्र का महान पर्व बताया। इस अवसर पर डाक्टर हिमशिखा यादव के धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि ट्रांसजेंडर्स का भी मत देने का समान अधिकार का प्राविधान भारतीय संविधान में है। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर सुरभि श्रीवास्तव ने किया और बताया कि एक अच्छी सरकार चुनने के लिए जरूरी हैं कि समाज का हर वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करे मुख्यतः ट्रांसजेंडर वर्ग जो कि मुख्यधारा से कटा हुआ है और हाशिए पर है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्रा दिव्यांशी गुप्ता, नेहा चौधरी और rea गौतम ने मतदाता जागरुकता पर भाषण दिया एवम आस्था उपाध्याय ने कविता के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। इसके अतिरिक्त MA गृह विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इसी क्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरुकता के लिए रैली भी निकाली। इस अवसर पर डाक्टर रवेंद्र कुमार, डाक्टर रंजू राठौर, डाक्टर निशा, डाक्टर अनुभूति, डॉक्टर फौजिया खान, डॉक्टर नेहा गुप्ता,डाक्टर रिंकु सिंह, डाक्टर सचिन गृहर, डाक्टर प्रवीण, डॉक्टर भूपेंदर डाक्टर प्रद्युम ने सहयोग किया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper