उत्तर प्रदेश

रूहेलखंड विश्वविद्यालय में एकल नृत्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर : भारतीय शैली के लोकनृत्यों की दिखाई झलक

बरेली ,18अक्टूबर।महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली स्थित विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा प्रो. के. पी. सिंह , कुलपति जी के निर्देशानुसार आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला रिदम 2023 के अंतर्गत दूसरे दिन एकल नृत्य की प्रतियोगिता हुई जिसका विषय भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों के पारंपरिक लोक नृत्य रहा । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, बिहार, राजस्थान, पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, असम आदि क्षेत्रों के लोक नृत्यों की विविध शैलियों पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत किए गए। लोक नृत्यों में भारतीय संस्कृति, कलात्मकता, भाव भंगिमा एवं पारंपरिक रीति रिवाज , शैलियों एवम विधाओं की झलक भी दिखी । 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिताओं की इस श्रृंखला के परिणामों की घोषणा 18 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह में की जाएगी जिसमे विजेताओं को कुलपति जी द्वारा सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज्योति पांडेय, समन्वयक सांस्कृतिक केन्द्र एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्यों डॉ.इंद्रप्रीत कौर, डॉ. छवि शर्मा, डॉ.विमल कुमार एवं डॉ. आर. बी.सिंह द्वारा किया गया ।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper