रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय और रंगविनायक रंगमंडल द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को नाट्य ,संगीत एवम नृत्य कला प्रशिक्षण की संयुक्त कार्यशाला: प्रशिक्षण के उपरांत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देंगे नृत्य, नाट्य और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां
बरेली , 14 अगस्त। माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल एवं प्रो. के.पी.सिंह, कुलपति , महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के निर्देशन में विश्व विद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा दिव्यांग बच्चो के लिया संचालित नाट्य एवं नृत्यकला प्रशिक्षण कार्यशाला एक माह से अधिक समय से चल रही है। रूहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा संचालित दिशा इंटर कॉलेज के क्षमतावान बच्चों की प्रतिभा और योग्यता को सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा उचित मंच प्रदान किया गया है जिसमें रंगविनायक रंगमंडल के कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
5 जुलाई से प्रारंभ हुई यह कार्यशाला मात्र 10 बच्चो से शुरू हुई। इस कार्यशाला की सांस्कृतिक गतिविधियां देख अन्य बच्चे भी बहुत उत्साहित होकर इससे जुड़ गए। वर्तमान में इसके प्रशिक्षण सत्र में दिव्यांग विद्यार्थियों की रुचि और उत्साह इतना अधिक बढ़ गया है कि कार्यशाला जैसे जैसे समापन की ओर बढ़ रही है, लगातार दिव्यांग बच्चे इससे जुड़ते जा रहे है। वर्तमान में 60 दिव्यांग बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इसी कार्यशाला के दौरान ही बच्चो को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हेतु विविध देशभक्ति गीतों, ड्रामा , डांस, स्वागत गीत आदि की भी तैयारी करवाई गई है जिसकी प्रस्तुतियां इन नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा 15 अगस्त को अपने विद्यालय में दी जायेंगी। बच्चो से बात करने पर उन्होंने इस कार्यशाला को जारी रखने की बात कही। इस पर उन्हें पुनः शरद कालीन सत्र में प्रशिक्षण देने हेतु आश्वस्त किया गया।इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चो के आत्मविश्वास, उत्साह , सक्रियता, उत्सुकता और सृजनात्मता में अत्यंत प्रभावशाली और सकारात्मक परिवर्तन आया है, ऐसा विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षको का भी मानना है। माननीय कुलपति जी के निर्देशन में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र और रंगविनायक रंगमंडल की यह संयुक्त पहल दिव्यांग बालको के प्रति सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों का निर्वहन करने में सफल हो रही है । शैक्षणिक व्यवस्था के साथ साथ चल रहा यह प्रशिक्षण सत्र विद्यार्थियों की सामाजिक क्षमताओं को भी विकसित कर रहा है।
कार्यशाला के आयोजन में डॉ.ज्योति पाण्डेय, डॉ.पुष्पलता गुप्ता , दानिश खान, अनुष्का मिश्रा , राहत खान एवम विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है और सौरभ, आदिल, राखी, नितिन , लक्ष्य , हिमांशु, अंकुर, नेहा, कशिश,तान्या, ईशा , अनन्या,अनस,नूर फातिमा, कृष्णा आदि विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट