उत्तर प्रदेश

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित आज से चलेगा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान सात लाख की आबादी में चलेगा अभियान

रायबरेली: राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 23 नवंबर से पाँच दिसम्बर तक सक्रिय क्षय रोगी खोज (एसीएफ) अभियान चलाया जाएगा इसी क्रम में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित हुई |

प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश से साल 2025 में टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है जिसमें अब दो साल रह गए हैं | हमें युद्ध स्तर पर टीबी उन्मूलन के लिए प्रयास करने हैं | इसी क्रम में एसीएफ भी महत्वपूर्ण अभियान है जिसमें लक्षित आबादी तक पहुंचकर टीबी रोगियों को ढूँढना है और उनको इलाज पर लाना है | टीबी उन्मूलन की दिशा में सबसे जरूरी कदम है कि अधिक से अधिक टीबी के रोगियों की पहचान हो और उनका इलाज शुरू हो जाए |
इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि एसीएफ के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता संभावित क्षय रोगियों की पहचान करेंगे, फिर इन संभावित क्षय रोगियों की टीबी की जांच की जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर उनका टीबी का इलाज शुरू किया जाएगा ।

एसीएफ को लेकर माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है | यह अभियान जनपद की कुल आबादी की 20 फीसद आबादी को आच्छादित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित हाई रिस्क एरिया जैसे मलिन बस्तियों, अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, ईंट भट्टे, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, फल मंडी, सब्जी मंडी, क्रेशर, खदानों, बाल संरक्षण गृह, लेबर मार्केट, नवोदय विद्यालय आदि में भी चलाया जाएगा | जनपद की कुल आबादी 35 लाख है, इसके 20 फीसद यानि सात लाख आबादी में यह अभियान चलेगा |
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 280 टीमें लगाई गयी हैं और हर टीम में तीन लोग रहेंगे |

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 6098 टीबी रोगी हैं जिनमें 4688 पल्मोनरी टीबी के और 980 एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के मरीज हैं । उन्होंने बताया कि निःक्षय पोषण योजना के तहत 4749 टीबी रोगियों के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर(डीबीटी) के माध्यम से 1.03 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं | इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राधाकृष्णन, राकेश कुमार यादव अशोक रावत, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी एस अस्थाना, शहरी स्वास्थ्य समन्वय विनय पांडे, मनीष श्रीवास्तव, सतीश शुक्ला आदि उपस्थित रहेl

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------