उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के चोपन भूमि संरक्षण विभाग के प्राविधिक सहायक मनीष पाल ने अपने आत्महत्या के प्रयास से बचने के बाद भूमि संरक्षण अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई

 


सोनभद्र,जनपद के चोपन थाना में भूमि संरक्षण विभाग के प्राविधिक सहायक मनीष पाल द्वारा अपने भूमि संरक्षण अधिकारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार 28 अक्टूबर को वादी मुक़दमा मनीष पाल ने चोपन थाना पहुँचकर अपने ही भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा के विरुद्ध एक प्राथमिकी दी जिसके आधार पर भाo दo विo की धाराओं 504,506 के अन्तर्गत एक मुक़दमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है l
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व गुरुवार को सायं मनीष पाल ने चोपन स्थित अपने आवास में फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी की कोशिश भी की थी लेकिन समय पर उनके सहकर्मियों ने उनके आवास पर पहुँच कर उनके आवास का दरवाज़ा तोड़कर उन्हें तत्काल ज़िला अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया था जहाँ इलाज के बाद उन्हें बचा लिया गया था l उसी दिन सायं अपने कार्यालय से आवास पर आने के बाद सायं मनीष पाल ने अपने कार्यालय के बड़े बाबू को हस्त लिखित एक पत्र की फ़ोटो भी भेजी थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि भूमि संरक्षण अधिकारी बलजीत बहादुर वर्मा द्वारा उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता तथा बार बार पे रोल नहीं देने की बात कही जाती है। उनकी बार बार पेमेंट रोकने की धमकी से हतोत्साहित होकर अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ l मैं आज दुनिया छोड़कर जा रहा हूँ l जबसे उक्त अधिकारी के अधीन के अधीन कार्य कर रहा हूँ मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूँ l मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करें और मेरी बाडी को मेरे पैतृक गाँव जौनपुर भेजवा दें l उक्त पत्र मोबाइल पर प्राप्त होते ही उनके सहकर्मी भाग कर उनके आवास पर पहुँचे और दरवाज़ा तोड़ कर आनन फानन में फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मशक्कत कर उनकी जान बचायीl

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper