सोनभद्र के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन/मुशायरा
सोनभद्र जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के दिशा-निर्देशन में राबर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन/मुशायरे का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि काव्य पाठ के माध्यम से हमें अनेकों प्रकार सीख मिलती है, जिसे हम अपने जीवन में उताकर भविष्य के लिए संजोए रखना चाहिए। जिले के जाने माने शायर/कवियों ने राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत अपनी कविताएं व शेरो-शायरी का नमूना पेंश किया, जो कभी दिल को छू जातीं, कभी सुनहरा एहसास करातीं, कभी तन्जो-मिजाह/कटाक्ष भरी होंती और हालाते वक्त का एहसास करातीं, कभी आत्म मंथन के लिए मजबूर करतीं ,कभी ठहाके लगानें को विवश कर देतीं। कवि सम्मेलन/मुशायरे में जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों,राष्ट्रीय एकीकरण,साम्प्रदायिक सौहार्द,जन संख्या विस्फोट, प्रदूषण नियन्त्रण,भ्रष्टाचार पर नियन्त्रण के साथ ही देश के वर्तमान परिदृश्यों कों शायर/कवियों ने बड़े ही तर्क संगत तरीके से उकेरा और लोंगों को देश हित में मंथन करने के उत्प्रेरित किया।
कवि सम्मेलन में जिले के मानिन्द कवियों एवं शायरों में जनाब अजय शेखर, श्रीमती रचना तिवारी, जनाब अब्दुल हई, श्री सुशील राही, श्री चन्द्रकान्त शर्मा, श्री ईश्वर विरागी, श्री जगदीश पंथी, श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, श्री जय राम सोनी, श्री दिलीप सिंह दीपक सहित अन्य सम्मानित कविगणों ने अपने-अपने काब्य पाठ किये। कवि सम्मेलन का सफल संचालन श्री जगदीश पंथी जी द्वारा किया गया। जिले के कवियों/शायरों को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज श्री विजय यादव ने कवियों का माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौक पर अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति कार्यालय के ए0आर0ओ0 श्री रिपूसूदन आर्या, ए0बी0एस0ए0 घोरावल श्री अशोक कुमार सिंह सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व स्रोतागण उपस्थित रहे।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र