उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में विधायक घोरावल ने मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किया वितरित

सोनभद्र बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित अभ्यर्थियों को विधायक घोरावल श्री अनिल कुमार मौर्या व ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया, कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक घोरावल ने आगनबाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित 5 महिला अभ्यर्थियों श्रीमती शकुन्तला देवी, श्रीमती बीना कुमारी, श्रीमती लालती देवी, श्रीमती देवन्ती व श्रीमती लिलावती को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया तथा ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक पद के दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। विधायक घोरावल ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज प्रदेश के सभी जनपदों में आगनवाड़ी कार्यकत्री से मुख्य सेविका पद पर चयनित समस्त अभ्यर्थियों सम्बंधित जनपद मुख्यालयों पर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री राहुल पटेल, श्री कृष्णा पटेल, सी0डी0पी0ओ0 घोरावल, सहित मुख्य सेविका एवं आगनवाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रही।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------