उत्तर प्रदेश

होटल व्यवसायी मेहताब सिद्दीक़ी हिंजवडी, पुणे में हुए सम्मानित

बरेली ,14 अप्रैल। होटल व्यवसायी मेहताब सिद्दीक़ी को हयात पैलेस पुणे,हिंजवडी में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज सेवा की भावना जागृत की।प्रख्यात होटल हयात के वैश्विक सेवा माह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक व्यावहारिक जनरल एसोसिएट मीट की मेजबानी के दौरान विचारों का आदान-प्रदान कर जनहित में चर्चा की। वहीं होटल हयात के 14 वें वैश्विक सेवा माह के रूप में रेड प्लस ब्लड सेंटर के सहयोग से हयात प्लेस पुणे,हिंजवडी में रक्तदान शिविर में शामिल होकर एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने सेवा भाव से रक्तदान कर सम्मानित महसूस किया । हयात वर्ल्ड ऑफ केयर स्वैच्छिकता से क्षेत्र में स्वास्थ्य और जनकल्याण का समर्थन कर रही है।एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने बताया कि हम साथ मिलकर, लोगों में जीवन-रक्षक प्रभाव डाल जरूरतमंदों तक आशा फैला रहे हैं ।इस शिविर में शामिल सभी दानदाताओं और आयोजकों को उनकी उदारता और समर्थन के लिए हार्दिक से आभार व्यक्त करता हूँ। इस सार्थक उम्मीद को प्रेरणा बनाकर हम सबको एकजुट होकर रक्तदान कर समाज को जीवन का उपहार देने की सेवा भावना को जीवित रखना चाहिए।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper