अतीक अहमद की छह बेनामी संपत्तियां आयकर विभाग ने की जब्त, नौकर के नाम से खरीदी थी संपत्तियां

माफिया अतीक अहमद की छह बेनामी संपत्तियों को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है। इन संपत्तियों का वर्तमान बाजार मूल्य 6.35 करोड़ रुपये है। आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि अतीक के गैंग के सदस्य मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला ने अपने नौकर (चौकीदार) सूरज पाल के नाम से इन संपत्तियों को खरीदा था, जो कि बीपीएल कार्डधारक है। अशरफ ने सूरज पाल के नाम से बीते दस सालों में प्रयागराज और उसके आसपास के इलाकों में 100 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक है।

आयकर विभाग, लखनऊ की बेनामी यूनिट ने गहन जांच के बाद इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है। बता दें कि अतीक और उनके कुनबे के खिलाफ आयकर विभाग वर्ष 2019 से जांच कर रहा है। जांच में सामने आया कि अतीक के गैंग का सदस्य मोहम्मद अशरफ अपने नौकर सूरजपाल के नाम से करीब 100 बीघा जमीन खरीद चुका है। इसकी पुष्टि पांच वर्ष पूर्व इलाहाबाद के डीएम द्वारा कराई गई जांच में भी हो चुकी है।

तत्कालीन डीएम ने इसकी रिपोर्ट आयकर विभाग को भेजी थी। साथ ही, इन संपत्तियों की रजिस्ट्री निरस्त कराने की कवायद भी शुरू की थी, हालांकि यह मामला अधर में लटक गया। वहीं आयकर विभाग की जांच जारी रही। इस बीच अशरफ को कई बार नोटिस देकर तलब किया गया, लेकिन उसने काेई जवाब नहीं दिया। चार फरवरी 2020 को उसने आयकर विभाग को भेजे जवाब में कहा कि जेल में बंद होने की वजह से वह पेश होने में असमर्थ है। वहीं सूरज पाल ने भी आयकर विभाग के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया।

आयकर विभाग ने सूरज पाल के बारे में गहनता से जांच की तो पता चला कि वर्ष 2018 से पहले भी अशरफ ने उसके नाम से कई संपत्तियों को खरीदा था। तमाम बेशकीमती संपत्तियों का मालिक होने के बावजूद सूरज पाल ने अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया। जांच में सामने आया कि उसने वर्ष 2018 तक 11 संपत्तियों को बेचा भी था। वर्ष 2018-19 में उसने 50.24 लाख रुपये की संपत्तियां बेची। वही, वर्ष 2020-21 में 92.65 लाख की संपत्तियों को खरीदा, जबकि 2.29 करोड़ की संपत्तियों को बेचा था। इसी तरह वर्ष 2021-22 में 2.66 करोड़ की संपत्तियों को खरीदा, जबकि 99.30 लाख की संपत्तियों को बेचा। वर्ष 2022-23 में उसने 1.37 करोड़ रुपये की संपत्तियों को बेचा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper