इन 7 टीमों ने किया सीधे क्वालीफाई, साउथ अफ्रीका-श्रीलंका को लगा झटका

नई दिल्ली. श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ लेकिन अफगानिस्तान के लिए मैच का रद्द होना उनके लिए खुशखबरी लेकर आई है, बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने भी 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. लेकिन दूसरी ओर श्रीलंका के लिए 2023 वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर क्वालीफीई करना मुश्किल बनता जा रहा है. दरअसल, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम 7वें नंबर पर हैं और उसके पास 115 प्वाइंट्स हैं. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच रद्द होने के कारण अफगानिस्तान की टीम को 5 अंक मिले जिसके कारण टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंची और सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है.

वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है और उसके पास केवल 67 प्वाइंट्स ही हैं. वैसे, श्रीलंका को सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना है तो अपने बचे सभी 4 मैच जीतने होंगे. लेकिन उसके बाद भी दूसरी टीमों के समीकरण को देखा जाएगा, तब जाकर कोई फैसला हो पाएगा. ,लेकिन इस समय श्रीलंका के लिए अब सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल नजर आ रहा है.

अबतक 2023 वर्ल्ड कप के लिए 7 टीमों ने सीधे क्वालीफाई कर लिया है., जिसमें मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे क्वालीफाई किया है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अब अफगानिस्तान ऐसी टीमें हैं जो क्वालीफाई कर चुकी हैं.

अब तक जिन टीमों ने सीधे तौर पर क्वालीफाई नहीं किया है वो टीमें हैं वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड की टीम, इन टीमों में उम्मीद यही है कि साउथ अफ्रीकी टीम सीधे तौर पर क्वालफाई करने की कोशिश करेगी. बता दें कि वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान सभी को 24-24 मुकाबले खेलने हैं, अबतक वर्ल्ड कप सुपर लीग के दौरान साउथ अफ्रीका ने 16 मैच खेले हैं और उसके पास 59 प्वाइंट्स है. टीम साउथ अफ्रीका को अभी 5 मैच और खेलने हैं. यदि यहां से 5 मैच साउथ अफ्रीका जीतने में सफल रही तो फिर टीम के पास सीधे क्वालीफाई करने का मौका बन सकता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper