उ0प्र0 गौरव सम्मान के लिए पात्र महानुभाव 10 नवम्बर तक करें आवेदन

रायबरेली, 17 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के संस्कृतिक निदेशालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान’’ नियमावली 2021 द्वारा उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा-कला व संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल समाज सेवा, पयार्वरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान करने वाले तथा देश-विदेश में प्रदेश का गौरव हासिल किया है, को ‘‘उ0प्र0 गौरव सम्मान’’ से अलंकृत करना है। जिसमें शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य)/ललित कलायें/नाट्य विधाएँ/फिल्म व मीडिया, समाज सेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण आदि। उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलं.बन। अन्य क्षेत्रों (यथा शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभाव) जिन्हें स्क्रीनिंग समिति सुपात्र समझे। इस सम्मान हेतु उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो। जिन्होंने देश व विदेश में नाम रोशन किया हो। राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जायेगा।
उ0प्र0 गौरव सम्मान के अंतर्गत चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को 11 लाख रुपये नगद धनराशि अंगवस्त्र एवं ताम्र वस्त्र/मोमेंटो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उ0प्र0 गौरव सम्मान के लिए संस्तुतकर्ता द्वारा नामांकित महानुभाव/कलाकार की विशिष्ट उपलब्धियों का सम्पूर्ण विवरण स्पष्ट रूप से अंकित करते हुए निदेशक, संस्कृति निदेशालय को प्रेषित किया जायेगा। उ0प्र0 गौरव सम्मान के पात्र महानुभाव 10 नवम्बर 2023 को वेबसाइट https://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निर्धारित प्रारूप आवेदन कर सकते है।
निदेशक, संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि उ0प्र0 गौरव सम्मान वाले महानुभाव/कलाकार के लिए जो अर्हताएं रखी गयी हैं उनमें वह कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त महानुभाव, जिन्होंने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो। जिन्होंने देश व विदेश में नाम रोशन किया हो। राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नहीं रखा जायेगा।
गौरव सम्मान/पुरस्कार हेतु जनपद से पात्र महानुभावों/कलाकार के नामांकन हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है। उ0प्र0 गौरव सम्मान हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन तत्काल निर्धारित प्रारूप में कार्यालय जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य विकास अधिकारी को मुहैया करवा दी जाये ताकि समय के अतिरिक्त सूचना निदेशक सूचना, संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ को उपलब्ध कराई जा सके। इसके सम्बन्ध में विस्तरित जानकारी जनपद के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं मुख्य विकास अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान नामांकन हेतु आवेदन पत्र में नाम, पिता/पति का नाम, जनस्थल, जन्मतिथि/आयु, राष्ट्रीयता, पता, वर्तमान स्थाई पता, ईमेल, मोबाइल नम्बर, शिक्षा, व्यवसाय, कार्यक्षेत्र/विधा, पूर्व में प्राप्त सम्मान/ पुरस्कार का विवरण, योगदान/विशिष्ट उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण 200 शब्दों से अधिक न हों आदि के साथ आवेदन करें। उ0प्र0 गौरव सम्मान पुरस्कार हेतु पात्र महानुभावों/कलाकार के नामांकन निर्धारित प्रारूप भरकर तत्काल उपलब्ध कराये। जिससे नियमानुसार उनको नामों पर विचार किये जाने की कार्यवाही की जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper