एoडीoएमo सिटी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

बरेली, 26 जुलाई।अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में कल कलेक्ट्रेट सभागार में माह जून के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजक गणों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट एवं गवन के मामलों में अधिक से अधिक रूचि लेकर सजा दिलाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ई प्रसिक्यूशन की फीडिंग अभी ठीक नहीं चल रही है जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिंहित माफियाओं के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजकों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाए और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखने में आया है कि समस्त अभियोजक जजमेण्ट की रिपोर्ट एक हफ्ते तक पेन्डिग में रखते हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये इसमें सुधार करने के निर्देश दिये
बैठक में एस0पी0 क्राइम श्री मुकेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री अवधेश पांडे, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री रूदेन्द्र श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मोनिका राणा सहित अन्य अभियोजक गण एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper