कंचनजंगा पर्वत पर चढ़ते समय भारतीय पर्वतारोही की मौत

काठमांडू । नेपाल में कंचनजंगा पर्वत पर चढ़ने के दौरान एक भारतीय पर्वतारोही की मौत हो गई, एक मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है। द हिमालयन टाइम्स ने पायनियर एडवेंचर के अध्यक्ष पासंग शेरपा के हवाले से कहा कि महाराष्ट्र के नारायणन अय्यर का गुरुवार को 8,200 मीटर की ऊंचाई पर उस समय निधन हो गया जब वह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी की ओर बढ़ रहे थे।

शेरपा ने कहा कि घटना तब हुई जब 52 वर्षीय पर्वतारोही ने चढ़ाई खत्म करते समय बीमार पड़ने के बाद भी उतरने से इनकार कर दिया। शेरपा ने दावा किया कि अय्यर के क्लाइंबिंग गाइड ने उन्हें बार-बार नीचे उतरने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर चढ़ने वाले अन्य पर्वतारोही अब कैंप चार से बेस कैंप में उतर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper