घर बैठे इस सरल तरीके से करें आधार कार्ड को लॉक, नहीं कर पाएगा कोई भी गलत इस्तेमाल

नई दिल्ली. आज के समय में अगर आपको कोई सामान लेना है, बैंक में खाता खुलवाना है, राशन कार्ड बनवाना है या अपनी पहचान बतानी है, सरकारी या गैर-सरकारी योजना का लाभ लेना है आदि। तो इन सब में आपके काम आपका आधार कार्ड ही आ सकता है। इसके अलावा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई के द्वारा आधार कार्डधारकों की गोपनीयता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा शुरू की गई है। इसके जरिए लोग अपने आधार कार्ड को एसएमएस के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं, जिससे कोई भी आपके आधार की जानकारी का गलत इस्तेमाल नहीं कर कर पाएगा। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आप इसे कैसे कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसका प्रोसेस जान सकते हैं…

आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के प्रोसेस के बारे में जानें, उससे पहले ये जानते हुए चलें कि अगर आपने अपने आधार कार्ड की जानकारी को लॉक किया हुआ है और ऐसे में अगर आप अपने आधार का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रोसेस में कर रहे हैं, तो उस वक्त आपको वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप अपने आधार कार्ड का दुरुपयोग होने से रोक सकते हैं।

अगर आप भी अपने आधार कार्ड को लॉक करना चाहते हैं, तो पहले आपको मैसेज बॉक्स में जाकर GETOTPLAST 4 या 8 अंकों का आधार नंबर लिखना है और फिर इसे 1947 पर भेज देना है

फिर आपको LOCKUIDLast 4 या 8 अंकों का आधार नंबर और प्राप्त हुए ओटीपी को फिर से 1947 नंबर पर मैसेज के जरिए भेज देना है

अब अगर आपको अपने आधार कार्ड को अनलॉक करवाना है, तो इसके लिए आपको अपनी वर्चुअल आईडी के आखिरी 6 या 10 अंकों के साथ ओटीपी रिक्वेस्ट भेजनी है
इसके लिए आपको GETOTPLAST 6 या 10 अंकों की वर्चुअल आईडी लिखनी है और इसे 1947 भेजना है

फिर आपको अनलॉकिंग रिक्वेस्ट भेजनी है, जिसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में टाइप करना है UNLOCKUIDLAST 6 या 10 डिजिट वाली वर्चुअल आईडी
साथ में प्राप्त हुए ओटीपी को भरें और 1947 नंबर पर मैसेज कर दें

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper