चीन द्वारा अरुणाचल में जगहों के नाम बदलने को भारत ने किया खारिज, बताया भारत का हिस्सा

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश पर अपने ‘दावे’ पर फिर से जोर देने के प्रयासों के तहत चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का नाम बदलने के एक दिन बाद भारत सरकार ने मंगलवार को राज्य को देश का अविभाज्य हिस्सा बताते हुए चाीन के इस कदम को खारिज कर दिया।

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘हमने ऐसी खबरें देखी हैं। यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। अरुणाचल भारत का अटूट भाग। नाम बदलने का प्रयास इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा।

यह तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का ‘नाम बदला’ है, जिसे वह तिब्बत का दक्षिणी भाग जंगनान कहता है। चीन द्वारा जारी नामों की सूची में पांच पर्वत शिखर, दो भूमि क्षेत्र, दो आवासीय क्षेत्र और दो नदियां शामिल हैं। चीन ने इससे पहले 2018 और 2021 में इसी तरह की सूचियां जारी की थीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper