जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि, जानिए किस-किस को मिलेगा घर

भोपाल। मध्य प्रदेश के निकाय क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए सरकार ने निकायों को कुल 355 करोड़ 34 लाख रुपये जारी किए हैं. इससे 35 हजार 580 हितग्राहियों के आवास बनेंगे. इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों को निर्देश दिये है कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.

– 355 करोड़ 34 लाख रुपये जारी
– 35 हजार 580 हितग्राहियों के लिए राशि
– पहली किस्त में 5 हजार 726 हितग्राहियों को 156 करोड़ 88 लाख रुपये
– पहली किस्त में 19 हजार 854 हितग्राहियों को 198 करोड़ 46 लाख रुपये

राज्य सरकार द्वारा ये राशि जियो टैंगिग के आधार पर जारी की गई है जो दो किस्तों में हितग्राहियों को नियमानुसार मिलेगी. इससे वो अपना घर बना सकेंगे. पहली किस्त घर के आधे निर्माण पर बाकी की किस्त उसके बाद आगे के निर्माण के लिए जारी की जाएगी.

बता दें पीएम आवास योजना योजना केंद्र सरकार द्वारा हर भारतीय को अपना पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है. इसमें हितग्राहियों को शहरी और ग्रामीण आधार पर पैसे दिए जाते हैं, जिससे उन्हें अपना घर बनाने में मदद मिलती है. इस योजना को 25 जून 2015 को प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया था. तब से लेकर अभी तक करोड़ो लोगों को अपना घर मिल चुका है.

– सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट (https://pmaymis.gov.in/) पर जाएं
– यहां सर्च बेनिफिशियरी पर क्लिक करें
– यहां आप आधार कार्ड नंबर दर्ज करके अपना नाम देख सकते हैं
– इससे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और OTP सत्यापन करना होगा

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper