जिलाधिकारी ने तहसील मीरगंज में संचारी रोगों की रोकथाम, पराली प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड आदि के संबंध में की ग्राम प्रधानों/सचिवों के साथ बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

बरेली ,17 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल तहसील मीरगंज के सभागार में डेंगू/मलेरिया की रोकथाम, पराली प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड बनवाने आदि के बारे समस्त संबंधित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों, खण्ड शिक्षा अधिकारियों, ए0डी0ओ0 पंचायत, बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानो, ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर समीक्षा की।
      बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस समय मौसमी बुखार चल रहा है तथा मलेरिया भी फैला हुआ है जिस मरीज को बुखार आ रहा हो वह तुरन्त अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचकर उसका समुचित इलाज करवाए यह सुविधाँ सरकारी अस्पताल मे उपलब्ध है जहाँ पर मरीजों की जांच कर दवा वितरित की जा रही है। फुल आस्तीन के कपडों का इस्तेमाल करें जिससे मच्छर काटने न पाए। अपने आस पास साफ सफाई रखें जिससे मच्छर न पनपने ना पाए। ग्राम प्रधान नालियों में जमा पानी में मच्छर रोधी दवा का छिडकाव करायें या जला हुआ मोबिल ऑयल या चूना डलवायें जिससे मच्छर पनपने ना पाए।आवश्यकतानुसार फागिंग करायें व आम जन में जागरूकता लायें व व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रोत्साहित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि लोगो को बतायें कि वे किसी भी झोलाछाप डाक्टर से इलाज ना करवाए यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है साथ ही किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज करवाने का कष्ट करें।
      जिलाधिकारी ने समस्त उपस्थित ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे ग्रामीणो को समझायें कि वे फसल अवशेष को न जलायें बल्कि वेलिंग मशीन द्वारा वेल्स बनाकर इनको एच0पी0सी0एल0 बायोगैस प्लान्ट दातागंज-बदायूॅ, बायोएर्न्जी प्लान्ट फरीदपुर में भेजकर अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी कमा सकते हैं। साथ ही गौशालाओं में आपूर्ति कर पराली दो खाद लो के तहत किसान उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसान भाई पूसा बायो डी-कम्पोजर/यूरिया का छिड़काव कर पराली का इन-सीटू प्रबन्धन कर खेत में जीवांश की मात्रा बढ़ा सकते हैं साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। किसान भाई किसी भी दशा में फसल अवशेषों को न जलायें, यदि जलाते हैं तो मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, नई दिल्ली के आदेश के अनुसार फसल अवशेष जलाना दण्ड़नीय अपराध है।
     जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ग्राम प्रधानों व सबंधितो के माध्यम से पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जायें।
       बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विश्राम सिंह,  उपजिलाधिकारी मीरगंज राजीव कुमार शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान व सचिव गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper