उत्तर प्रदेश

जिला सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 17 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल जिला सलाहकार समिति (डीसीसी) तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सलाहकार समिति के प्रगति कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित योजना ओडीओपी योजना, एमवाईएसवाई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री माटी कला योजना, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएमएफएमई योजनाओं पर ध्यान देते हुये पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाये। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि योजनाओं से संबंधित कोई भी पात्र लाभार्थी छुट ना पाये और जिन बैंकों में जिस स्तर पर जो भी आवेदन लंबित है उनका निस्तारण फरवरी माह के अन्त तक कर दिया जाए, यदि जिन बैंकों में निस्तारण नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे शतप्रतिशत पूर्ण किया जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीके अरोड़ा, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक शिव सिंह, जिला विकास प्रबंधक, बैंकर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------