मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की कंसिलिएशन की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 11 अगस्त। संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री सर्वेश्वर शुक्ला की अध्यक्षता में कल मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की कंसिलिएशन की बैठक संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में काउंसिल के समक्ष 15 केस सुनवाई हेतु प्रस्तुत किये गये जिनमें कुल रूपये 3,32,75,021 का भुगतान हेतु लंबित है।
बैठक में मै0 विधा प्लाई बोर्डस प्र0लि0 बनाम मै0 गायत्री सेल्स कारपोरेशन लि0, मै0 जयपुर साइंटिफिक एण्ड केमिकल्स बनाम खटीमा फाइबर लि0 खटीमा, मै0 ग्रीनेज इंडिया रिसोर्सेज प्र0लि0 बनाम मै0 पी0ई0सी लि0 नई दिल्ली, मै0 विनोद ग्रोवर सोप बरेली बनाम मै0 ओम ट्रेडर्स जोधपुर राजस्थान, मै0 वैल्यूमेट पैक, प्रा0लि0 बनाम मै0 दिया पैकर्स नई दिल्ली, मै0 हिन्द प्रिंटिंग प्रेस बनाम मै0 महावीर वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी कोटा, मै0 सीता राम सेल्स बनाम मै0 सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज गोरखपुर, मै0 वी0एन0 इंडस्ट्री बरेली बनाम मै0 सम्भावी गैसेज आगरा, मै0 वी0एन0 इंडस्ट्रीज बरेली बनाम मै0 विष्णु एयर प्रोडक्ट्स फिरोजाबाद, विधा प्लाई बोर्डस प्र0लि0 बनाम विनम्र कंस्ट्रक्शन कानपुर पर सुनवाई हुई। कुल 10 मामलों में केवल वादी पक्ष काउंसिल के समक्ष उपस्थित हुये एवं प्रतिपक्षी अनुपस्थित रहे। काउंसिल द्वारा अनुपस्थित प्रतिवादियों से दूरभाष पर वार्ता की गयी एवं उनको सुलह समझौता हेतु अन्तिम मौका प्रदान किया गया एवं निर्णय हुआ कि प्रतिपक्षी को एक और अवसर प्रदान किये जाये तथा आगामी बैठक हेतु नोटिस पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सर्व किया जाये।
मै0 विधा प्लाई बोर्डस प्र0लि0 बनाम मै0 सुनील आयरन स्टील ट्रेडर्स, विधा प्लाई बोर्डस प्र0लि0 बनाम विनम्र कन्स्ट्रक्शन कम्पनी कानपुर, मै0 जयपुर साइंटिफिक एण्ड केमिकल्स बनाम मै0 मधु एंटरप्राइजेज बरेली पर सुनवाई हुई जिसमें वादी पक्ष उपस्थित रहे तथा प्रतिपक्षी अनुपस्थित रहे। प्रतिपक्षी द्वारा आगामी बैठक हेतु एक और अवसर प्रदान करते हुये समय मांगा गया। काउंसिल द्वारा निर्णय हुआ कि प्रतिपक्षी को अपना पक्ष दाखिल करने हेतु एक और अवसर प्रदान किया जाये। मै0 शांति नेचुरल एक्सटेक्ट्स बिलसंडा बनाम मै0 ग्रीवा ऑर्गेनिक प्रा0लि0 भुवनेश्वर के प्रकरण में काउंसिल के समक्ष दोनों पक्ष उपस्थित रहे। काउंसिल द्वारा निर्णय हुआ कि आगामी बैठक में दोनों पक्ष डिले भुगतान से सम्बन्धित दस्तोवज साक्ष्यों सहित उपस्थित हो ताकि प्रकरण का निस्तारण हो सके। मै0 एस0एन0 डोर्स इंडिया प्रा0लि0 शाहजहांपुर बनाम मै0 न्यू इंडिया प्लाईवुड मुरादाबाद के प्रकरण में काउंसिल के समक्ष दोनों पक्ष उपस्थित हुए। जिसमें दोनों पक्षों के मध्य सुलह समझौता लिखित रूप में काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कुल रूपये 2,31,027 का विलम्बित भुगतान का निस्तारण किया गया।
काउंसिल की बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा श्री वी0के0 अरोरा, अध्यक्ष लघु उद्योग भारती श्री एस0के0 सिंह, अध्यक्ष आई0आई0ए0 श्री दिनेश गोयल आदि उपस्थित रहे।     बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper