जॉब और बिजनेस में सफलता दिलाती हैं ये बातें

चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को सफलता तभी मिलती है जब वह अपने सभी कार्यों को पूरे परिश्रम और ईमानदारी से करता है! वहीं गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को परिश्रम का महत्व बताया है! ग्रंथ और संत भी यही मानते हैं कि किसी भी कार्य में सफल होने के लिए पहली और आवश्यक तत्व परिश्रम है!

जॉब और बिजनेस में सफल होने के लिए हर कोई प्रयास करता है! लेकिन इन दोनों ही क्षेत्रों में सफलता बहुत कम लोगों को ही मिल पाती है! आप भी यदि सफल होना चाहते हैं तो कुछ बातों को अपने जीवन में उतार लें!

समय का महत्व पहचानें

चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति समय की अहमियत को नहीं जानते हैं! वे भविष्य में भंयकर कष्टों से जुझते हैं! भविष्य में कष्ट और संकटों का सामना न करना पड़े इसके लिए हर व्यक्ति को समय की कीमत जाननी चाहिए! क्योंकि विद्वानों का ऐसा मानना है कि जो वक्त गुजर जाता है, वह फिर दोबारा लौटकर नहीं आता है! इसलिए जॉब और बिजनेस में समय का विशेष महत्व है! जो समय का मोल जानते हैं वे हर अवसर का बेहतर ढंग से उपयोग करते हैं!

लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयास करें

स्वामी विवेकानंद के अनुसार व्यक्ति को अपने लक्ष्य को लेकर अत्यंत गंभीर रहना चाहिए! व्यक्ति को यदि सफल होना है तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को तय करें, लक्ष्य को तय करने के बाद इसे पाने के लिए जुट जाना चाहिए! विद्वान मानते हैं कि लक्ष्य को पूरा किए बिना व्यक्ति को रूकना नहीं चाहिए! जो हिम्मत हार जाते हैं वे कभी भी जॉब और बिजनेस में सफल नहीं हो सकते हैं!

गलत आदत और संगत से दूर रहें

मनुष्य को कभी कभी गलत आदत और बुरी संगत के कारण नुकसान उठाना पड़ता है! जॉब, शिक्षा, करियर और व्यापार में भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए! जब आप एक जिम्मेदारी को निभाते हैं तो वहां पर गलतियां करने की संभावना बहुत कम होनी चाहिए! गलत आदत और बुरी संगत परिणाम को प्रभावित करती हैं, इसलिए इनसे दूर ही रहें!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper