नगर निगम को एक मॉडल के रूप में विकसित करना है – मा0 उपमुख्यमंत्री

 

बरेली, 06 सितंबर। प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी ने कल बरेली में पीलीभीत बाईपास स्थित स्पर्श लॉन में पार्षदों के प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में पार्षदों की भूमिका, उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्डों में पेयजल व्यवस्था, गली का निर्माण, कूड़ा प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, पार्कों की व्यवस्था आदि और उनके सौंदर्यीकरण की भी व्यवस्था कराये। नगर निगम को एक मॉडल के रूप में विकसित करें। केन्द्र सरकार की गरीब एवं नगरीय कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को लाभ मिला रहा है, केन्द्र सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन डोज दिये गये, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र खोले गये, आयुष्मान कार्ड, मिशन इन्द्र धनुष द्वारा अधिक से अधिक माताओं एवं बच्चों को टीके लगाये गये। महिलाओं को मुद्रा लोन द्वारा आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मा0 महापौर बरेली डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री कुंवर महाराज सिंह, मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, मा0 विधायक कैन्ट श्री संजीव अग्रवाल, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, महानगर अध्यक्ष बरेली डॉ0 के. एम. अरोडा, बृज क्षेत्र के महानगर अलीगढ, शाहजहांपुर एवं बरेली महानगर के महापौर और पार्षदगण उपस्थित रहे।
उक्त के उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीर बहोड़ा का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को भी देखा तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये।
इस अवसर पर मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र शर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुदेश कुमारी, सीएमएस महिला/पुरूष सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper