पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024:पहला दिन

 

बरेली ,09 अप्रैल एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। बरेली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मिशन एकेडमी ने बासुबरल सरस्वती की टीम को 77 रन से पराजित किया। जबकि दूसरे मैच में विद्या वर्ल्ड ने एसआर इंटरनेशनल की टीम को 86 रन से हराया। पहले मैच में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 59 गेंदों पर 110 रन बनाने वाले मिशन एकेडमी के असद नद्दफ को मैन आफ द मैच चुना गया। जबकि दूसरे मैच में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 गेंदों पर 100 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले विद्या वर्ल्ड के लक्ष्य शर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।
एसआरएमएस कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को पंचम श्रीराम मूर्ति मैमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच सुबह आठ बजे मिशन एकेडमी बहेड़ी और बासुबरल सरस्वती की टीमों के बीच हुआ। इसमें मिशन एकेडमी के कप्तान असद नदफ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर आशीष कुमार (23 रन, 36 गेंद, 3 चौके) के साथ असद (110 रन, 59 गेंद, 17 चौके, 1 छक्का) ने आक्रामक पारी खेली। विशाल गंगवार (20 रन, 14 गेंद, 3 चौके) की मदद से मिशन एकेडमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 193 का स्कोर बनाया। जवाब में बासुबरल की टीम 17.2 ओवर में 116 रन पर ढह गई। शिवम पटेल (10 रन, 7 गेंद, 2 चौके), शिव प्रताप (48 रन, 39 गेंद, 9 चौके), गौरव (15 रन, 11 गेंद, 3 चौके) और विमलेश (14 रन, 8 गेंद, 3 चौके) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचा। नतीजा बासुबरल की टीम 77 रन से मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच एसआर इंटरनेशनल स्कूल और विद्या वर्ल्ड स्कूल के बीच खेला गया। कप्तान अमन कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिससे विद्या वर्ल्ड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। इसमें लक्ष्य शर्मा ने (100 रन, 58 गेंद, 8 चौके, 5 छक्के) और ऋषभ गौतम (62 रन, 45 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने आक्रामक पारी खेली। जवाब में एसआर इंटरनेशनल की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 बना पाई। इससे विद्या वर्ल्ड ने 86 रन से जीत हासिल की। एसआर के कप्तान आदित्य यादव (53 रन, 48 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ही विद्या वर्ल्ड के गेंदबाजों का कुछ हद तक मुकाबला कर सके।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper