नेशनल सब जूनियर एंड सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सुशील कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया

बरेली , 14 सितंबर। क्षेत्रीय अर्थशास्त्र विभाग महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र सुशील कुमार ने इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से दिनांक 10.9 2023 से 12 09 2023 तक नेशनल सब जूनियर एंड सीनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 मिलानी हॉल बिस्टुपुर, जमशेदपुर में प्रतिभाग किया जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के बरेली से सुशील कुमार ने 93 केजी वेट क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया । सुशील कुमार पिछले 2 वर्षों से बरेली के फिट 7 बाय एमएस धोनी हेल्थ क्लब से ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह वहां वर्तमान समय में कोच की भूमिका भी निभा रहे हैं ।अपने अथक प्रयासों से उन्होंने अपने परिवार का, क्षेत्रीय अर्थशास्त्र विभाग एमजेपीआरयू बरेली तथा उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुशील कुमार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, कुलसचिव अजय कृष्ण यादव सहित विभाग के शिक्षकों प्रोफेसर एमके सिंह ,प्रोफेसर आशुतोष प्रिया ,डॉ रुचि द्विवेदी , प्रोफेसर भोला खान ,डॉक्टर अजीत सिंह डॉ इसरार मोहम्मद खान, डॉ सुबोध धवन तथा डॉक्टर जानकी सभी ने बहुत-बहुत बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper